
खबर सागर
पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जाम के झाम से परेशान हुए पर्यटक
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास दीपावली की छुटी में भारी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं । जिससे जाम के झाल का सामाना करना पड़ा ।
बता दें कि दीपावली की छुट्टियों में नैनीताल व उसके आसपास पर्यटकों का बडा हुजूम इस कदर हावी हो गया ।
जिससें नैनीताल शहर के अंदर इंट्री करने में कई घँटे लग जाम लग रहा ।
पुलिस प्रशासन द्वारा संघन चेकिंग के बाद ही नैनीताल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।
यहाँ होटल,गेस्ट हाउस अधिकांश फूल हो चुके है। कारोबारीयो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है।
पर्यटक स्थलों में जगह जगह जाम की स्थिति दिखाई दी। पुलिस प्रशासन को जाम खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा।
वाहनों की आवाजाही भी नैनीताल फुल होने पर रोक दिए गए।
हल्के हल्के एक एक कर भेजे गये।