
खबर सागर
विश्व धरोहर फूलो की घाटी आज से पर्यटको के लिये बंद
विश्व धरोहर फूलो की घाटी आज से पर्यटको के लिये बंद कर दी गई है ।
इस वर्ष घाटी में 19436 देशी विदेशी पर्यटको ने घाटी का दीदार किया। पार्क प्रशासन को 3939250 का राजस्व प्राप्त हुआ।
फूलो की घाटी प्रति वर्ष 31 अक्टूवर को देशी विदेशी शैलानियों के लिये बंद कर दी जाती है।
ओर एक जून को खुल जाती है।
घाटी मे इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना मे पर्यटको की संख्या मे इजाफा हुआ है।