
खबर सागर
दीपावली पर्व को लेकर 10
कुन्टल फूलों से सजा केदारनाथ मंदिर
हिमालय में विराजमान केदारनाथ धाम दीपावली पर्व के लिए सजाया गया है।
एक नवम्बर को धाम में लक्ष्मी पूजन होगा।
इस वर्ष केदार सभा द्वारा धाम में आतिश बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
धाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा।
बता दें कि केदारनाथ धाम मन्दिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया है।
इसके साथ ही कपाट बंद होने की प्रक्रियाएँ शुरू हो गई।
भैया दूज पर 3 नवम्बर को प्रातः केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे।