
खबर सागर
केदारनाथ धाम के रक्षक भगवान भुकुण्ड भैरव के कपाट शीतकाल के लिए बन्द
हिमालय में विराजमान श्री केदारनाथ धाम में आज मंगलवार को विधि विधान पूर्व परम्परा के अनुसार भगवान भुकुण्ड भैरव नाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए।
प्रातः मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद दोपहर मन्दिर में भोग की प्रक्रिया के बाद ही भगवान भुकुण्ड भैरव के कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
पुजारी ,हक हकूक धारियों , मन्दिर कर्मचारियों तथा तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में भगवान भुकुण्ड भैरव नाथ की पूजा वेद मंत्रोच्चार के साथ की गई।
आज से केदारनाथ धाम में शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं प्रारम्भ हो गई हैं।
भाई दूज 3 नवम्बर को श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे।