
खबर सागर
थाना कैम्टी पुलिस ने 570 ग्राम अवैध चरस के साथ एक को किया गिरप्तार
थाना कैम्टी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे चैकिग के दौरान एक बैग से 570 ग्राम अवैध चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ट पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन में थाना कैम्पटी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिग के दौरान संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग करते हुये चौकी नैनबाग से सुमन क्यारी, खरसौन क्यारी व मसूरी बैण्ड पर जा रहे थे ।
कि अगलाड पुल के पास से अमित कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी ग्राम छमरोटा पो0 भंखोली थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष को बैग के अन्दर रखी 570 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 27/2024 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमा,.उ0नि0 प्रवीण कुमार
,अ0उ0नि0 आनन्द सिंह रावत
,अकबर अली, सूर्यकान्त आदि शामिल थे ।