
खबर सागर
दीपावली त्यौहार पर कैम्पटी पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ की बैठक
दीपावली त्यौहार शाती व सकुशल सपादन पर थानाध्यक्ष कैम्पटी द्वारा कैम्पटी फॉल बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में त्यौहारों दीपावाली के के चलते सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रखे गये कर्मचारियों का सत्यापन, सुरक्षा के लिए अनिवार्य रुप से व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये के निर्देश दिए ।
दीपावली के त्यौहार के मौके पर पटाखों की दुकानों के लिए अनिवार्य रुप से लाईसेन्स लेने, बिना लाईसेन्स के पटाखों की बिक्री निषेध है।
निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री करने हेतु स्टॉल/दुकान लगाने, पटाखों की दुकान में अग्निशमन उपकरण अनिवार्य रुप से रखने, दुकानों के सामने सामान व्यवस्थित करना ।
उन्होने कहा कि बाजार में अतिक्रमण न करने, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने के निर्देशित किया गया।