
खबर सागर
खाद्या विभाग ने छापेमारी,30 सेम्पल जांच के लिए भेजे
दीपावली पर्व को लेकर बागेश्वर प्रशासन सावधान हो गया है। मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
दीपावली पर्व पर मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय की टीम ने गरुड़ और बागेश्वर नगर की दुकानों पर दिनभर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने बताया कि बागेश्वर व गरुड़ से 30 सैंपल लिए गए हैं।
उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
जांच में यदि ब्रॉड में मिलावट या अन्य प्रकार की शिकायत रही तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कस्बाई क्षेत्रों की दुकानों तक भी टीम पहुंचेंगे।