
खबर सागर
देदरादून नगर निगम ने रिस्पना के किनारे स्थित 27 बस्तियों में सरकारी भूमि पर बने 525 मकान चिन्हित कर लिए हैं ।
जिन्हें नोटिस भी चस्पा किए गए,नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों को 15 मई तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जा रहा है ।
जबकि इसके बाद गठित टास्क फोर्स जिला प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करेगी ।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि 11 मार्च 2016 के बाद सरकारी जमीन पर बने भवनों को चिन्हित करने के लिए टास्क फोर्स गठित की गई थी ।
टास्क फोर्स ने मौके पर जाकर सर्वे किए जहां बस्तियों में करीब 525 भवन चिन्हित किए गए ।
इनमें से 89 मकान नगर निगम,12 मकान नगर पालिका मसूरी,415 मकान एमडीडीए व 9 मकान राज्य सरकार की भूमि पर बने हैं ।