
खबर सागर
शाखा मंसूरी में मांगों को लेकर एजेंटों द्वारा धरना प्रदर्शन
लियाफी 1964 की केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के आव्हान पर विगत दिनों नौ सूत्री मांगों को लेकर देश व प्रदेश के एजेंट एलआईसी व इरडा की गलत नीतियों एवं एजेन्टों हकों का हनन के विरोध में धरना व प्रदर्शन किया गया।
आज सोमवार शाखा मंसूरी में एजेन्टों द्वारा बैठक कर चर्चा की गई । निर्याण लिया कि जब तक हमारे पक्ष में एलआईसी द्वारा निर्णय लिया कि अनवरत मंडल कार्यकारिणी के दिशा निर्देश में प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही बैठक के बाद धरना – प्रदर्शन कर मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी । और पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार रखा ।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रजवंत सिंह
कोटाल व सचिव कहा कि जब तक एलआईसी कंपनी द्वारा मांगें पूरी नही करती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।
इस मौके पर अरविंद सिंह रावत उपाध्यक्ष देहरादून, मेरठ मंडल, जगदीश सेमवाल सचिव, हरीश प्रसाद भट्ट कोषाध्यक्ष, गुलाब सिंह सह कोषाध्यक्ष, मजू मबरार प्रचार मंत्री, विजय कुमार, दीपक लाल, बीना गुनसोला, अनवीर सिंह, मिजान सिंह आदि एजेन्ट उपस्थित रहे ।