
खबर सागर
त्योहारी सीजन में नकली मावा और मिलावटी मिठाई पर पुलिस ने चेकिंग किया अभियान तेज
त्योहारी सीजन में नकली मावा और मिलावटी मिठाई की बढ़ती आशंका को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।
- इसी क्रम में लोधिया बैरियर पर की गई जांच में पुलिस ने 5 कुंतल संदिग्ध खोया और 2 कुंतल मिठाई बरामद की।
बरामद मिठाई और खोया की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य विभाग द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरी पर सख्ती से नजर रखी जा रही है ।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच और कार्रवाई फिलहाल जारी है।