
खबर सागर
श्रीनगर गढ़वाल बाहरी क्षेत्र से ले जा रहे कूड़े को गिरगांव बिलकेदार में फेक जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी सताई है। जन प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष सदीपं सिंह रावत ने क्षेत्र वासियों की ओर से कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम श्रीनगर द्वारा श्रीनगर क्षेत्र का सारा कूड़ा एवं मृत पशुओं को गिरगांव बिलकेदार क्षेत्र में फेंका जा रहा है। कहा कि इस क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर बिल्लेश्वर महादेव का बहुत प्रसिद्ध और पौराणिक मंदिर स्थित है।
कहा कि महाभारत काल के इस मंदिर में पूरे क्षेत्र की आस्था है। बताया कि कुछ ही दूरी पर कूड़ा व मृत पशुओं के फेक जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में बदबू के कारण मंदिर में दैनिक पूजा पाठ करना भी मुश्किल हो गया है।
बताया कि बाहरी क्षेत्र से कूड़ा बिल केदार क्षेत्र में फेक जाने पर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में कूड़ा फेंकने पर रोक लगाई जाए नहीं तो जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी श्रीनगर नगर निगम व प्रशासन की होगी।