
खबर सागर
पौड़ी के नयार घाटी में नयार फेस्टिवल का हुआ समापन
पौड़ी के नयार घाटी में नयार फेस्टिवल का विधिवत हर्ष उल्लास के साथ समापन पर सूबे के मुखमंत्री ने शिरकत की है।
वही पर्यटन को बढ़ावा देने की मकसद से जिले में आयोजित हुए नयार फेस्टिवल में सूबे के पर्यटन मंत्री ने शिरकत न नही पंहुचें ।
जिस पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि इस तरह के आयोजन सामूहिक प्रयास से आयोजित किया जा रहे हैं ।
जबकि अब स्थानीय जनता भी पर्यटन मंत्री के इस के आयोजन में शामिल न होने पर सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय निवासी मुकेश चंद्र ने कहा की पर्यटन मंत्री को जिले में आयोजित हो रही इस बड़े कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिए थी,जिससे पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम तक पहुंचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भीतर चल रही उथल-पुथल का खामियाजा हर समय ही जनपद पौड़ी को उठाना पड़ता है ।
इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री कभी भी एक मंच को सांझा करते हुए नहीं दिखाई पड़ते हैं।