
खबर सागर
भूःकानून को लेकर भाजपा व कांग्रेस के तिखों वोल व हमला
देवभूमि उत्तराखंड में जहां एक तरफ धामी सरकार सख्त भू कानून लाने के लिए विशेष समिति के जरिए समीक्षा कर रही है ।
वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए नजर आ रही है जिसके चलते कांग्रेस से केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने प्रेस वार्ता की।
इस बीच मनोज रावत ने कहा कि वर्ष 2018 में भाजपा सरकार ने भू कानून की धाराओं में परिवर्तन किया और आज तक भू कानून में 23 बदलाव कर के प्रदेश में जमीनों की लूट की खुली छूट मचा दी।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा सख्त भू कानून के लिए विशेष कमेटी बनाई है।
जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी बजट सत्र में भू कानून को धरातल उतारा जाएगा।