
खबर सागर
उतरकाशी घटना पर नैनबाग में बाजार बंद कर पुतला दहन किया
उत्तरकाशी बाजार में हुई हिन्दू संगठन पर लाठीचार्ज को नैनबाग व्यापार मंडल द्वारा मुख्य बाजार में जन आक्रोश रैली निकाली । और बाजार बंद कर शासन प्रशासान का पुतला दहन कर कार्यवाही की पूर जोर मांग की है।
उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर शांती पूर्णक तरीके से हिंदू संगठनों ने रैली के दौरान पुलिस ने आगे जाने से रोका । इसी बीच पत्थर बाजी से महौल खराब व बबाल होने पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया । जिसमें कई लोग घायल हुए थे ।
जिस पर व्यापार मंडल द्वार गुरुवार को यमुना व गंगा घाटी बंद के आह्वान का ऐलान किया गया ।
जिस पर नैनबाग व्यापार मंडल ने प्रातः बाजार बंद रखकर मुख्य बाजार में आक्रोश रैली निकाली कर पुलिस प्रशासान द्वारा हुए लाठीचार्ज और पथराव की घोर निंदा कर मुख्य चौराह पर जमकर नारेबाजी कर शासन प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
जिस पर व्यापार मंडल ने मामले पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए तहसीलदार नैनबाग को एक ज्ञापा प्रेषित किया।
यमुना घाटी व्यापार मंडल के उपाध्यक दीवान सिंह रावत, व्यापार मंडल नैनबाग कि अध्यक्ष दिनेश तोमर ने कहा कि हिन्दू संगठन की रैली के दौरान लाठीचार्ज और पथराव किया गया, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। यमुना और गंगा घाटी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की घोर निंदा करते है।
वही संगठन द्वारा प्रकरण पर अगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मण्डल नैनबाग द्वारा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर दीवान सिंह रावत, दिनेश सिंह तोमर, वीरेंद्र रमोला, मोहन लाल निराला, अर्जुन कुंवर, उपेंद्र नेगी, उपेन्द्र सिंह पंवार, महावीर चौहान, रामप्रसाद थपलियाल, विनीत कैंतुरा, सुनील सजवाण, धनवीर रावत, विपिन रमोला, नीरज चौहान, अमित पंवार, गुलशन कवि, दीपक चौहान, नागेंद्र चौहान, राहुल राणा, धूम सिंह, पूर्ण सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।