उत्तराखंडसामाजिक

मंसूरी शाखा के अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर शाखा प्रबधक को शौपा ज्ञापन

खबर सागर

मंसूरी शाखा के अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर शाखा प्रबधक को शौपा ज्ञापन

समाज में आम गरीब आदमी को बीमा लाभ व सुरक्षा के साथ पूरे भारत के अभिकर्ता अपने हक व अधिकार के प्रति शांती पूर्ण ढंग प्रदर्शन कर हर शाखा स्तर पर हड़ताल पर है।

इसी के चलते भारत के एजेंट (LIAFI) के बैनर तल्ले आगामी 28 अक्टुबर तक हड़ताल पर है।

गुरुवार को शांखा मंसूरी के अभिकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक शाखा मंसूरी में आयोजित के साथ सर्व सहमती से नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया । और एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा बीमा आदि में बदलाव पर गहनता के साथ चर्चा हुई ।

इसके बाद शाखा के बाहार प्रदर्शन कर एजेंट एकता जिंदाबाद हमारी मांग पूरी करों के नारेबाजी लगाए है।
और LIC द्वारा आए दिन बदली नीतियों में गरीब तबके के लोगों को बीमा से दूर रखने की निति / नियमों का कड़ा विरोध किया ।

वक्ताओं का कहना है कि प्रति दिन मजदूरी करने वाला गरीब लोग 50 हजार व एक लाख कम किस्त वाले बीमा की मांग के साथ 50 हजार की सिंगल प्रमियर जैसे छोटे बीमा को आसानी से ले सकता है। जो कि इस बढ़कर 2 लाख रुपये का बीमा कर दिया , जो कि गरीब लोगों के हित में नही है।

साथ ही IRDAI द्वारा जो प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नए नियम थोपे जा रहे है।
जब कि वर्षो से निरंतरण एजेन्ट के रूप में घर – घर बीमा का लाभ पंहुचाने पर एजेंटों के हकों व अधिकारों के हनन पर रोष जताया है।
साथ ही कई बीमा सम्बधित नियमों आदि के समाधान पर मंसूरी शाखा प्रबंधक को ज्ञापन शौप कर ज्ञापन में रखी गई मांगें को शीघ्र ही उच्चधिकारी को प्रेषित कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।

इस मौके पर इस अवसर पर अरविंद सिंह रावत सुरक्षक, राजवंश सिंह कोटाल अध्यक्ष ,जगदीश सेमवाल सचिव, हरीश भट्ट कोषाध्यक्ष, सुमन नौटियाल उपाध्यक्ष, बीना गुनसोल, मिजान सिंह रावत , निर्मल पवार, गुलाब सिंह,जितेंद्र प्रसाद सेमवाल, मोहन थपलियाल,सुरेश सेमवाल , हरीश भट,दिगंबर सिंह रावत,मंजू बमरारा, अजित काम्बोज, जमुना खरोला, विजय कुमार, सुमन रावत, अनवीर सिह, अरविंद रावत, दीपक लाल, उपेन्द्र सिंह, डिगवीर सिंह, सरीता आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!