
खबर सागर
दीपावली त्यौहारों पर थत्यूड़ व्यापार मण्डल व अन्य के साथ गोष्ठी का आयोजन
दीपावली त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाये जाने पर सुरक्षा की दृष्टी से थाना थत्यूड़ परिसर में थानाध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन हुआ । जिसमें व्यापारी, टैक्सी यूनियन, जन प्रतिनिधि,व ज्वैलर्स एवं सीएलजी के सदस्यों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ।
गोष्ठी में थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारी के मार्ग दर्शन पर आगामी पर्व त्यौहारों को शांती पूर्व ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपेक्षित सहयोग सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिसमें व्यापारी गणों को दुकानदारों से बाजार में बिना लाईसेंस पटाका विक्रय न किये जाने तथा पटाका व्यवसायी को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखने तथा अनियमित्ता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वही सभी प्रतिष्ठानो विशेषकर ज्वैलर्स व्यवसायियों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
टैक्सी यूनियन थत्यूड़/भवान के पदाधिकारी/सदस्यो को यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने वाहनों को पूर्व से निर्धारित स्थानों पर सुव्यवस्थित रखे ।
मुख्य बाजार थत्यूड़ में वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु सफेद पट्टिका अंकित किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग से पत्राचार किये जाने पर सहमति दी गयी ।
गोष्ठी मे उपस्थित समस्त व्यापारीगणों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों में रखे जाने वाले कर्मचारीयों का शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सीएलजी सदस्यो से आगामी पर्वों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व व्यापारी गणों के आपसी समन्वय हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इस मौके पर भोला सिंह परमार (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), अकबीर पंवार (व्यापार मण्डल अध्यक्ष), सज्जन सिंह टैक्सी (यूनियन अध्यक्ष थत्यूड़),खेम राज भट्ट ( अध्यक्ष पैंशन संघ), विक्रम सिंह चौहान( महामन्त्री व्यापार मण्डल), गोविन्द सिंह नेगी( सामाजिक कार्यकर्त्ता), राकेश रावत, कुलवीर सिंह व
राहुल थापा, आदेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार,हे0का0मुकेश सिलोड़ी आदि उपस्थित थे ।