
खबर सागर
केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू पर्यटक उठा रहे लुप्त
केदारनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी का आगाज हुआ शुरु ।
केदारनाथ में बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट महसूस होने लगी है।
केदारनाथ धाम के साथ ही मनणामाई तीर्थ वासुकीताल, पाण्डव सेरा, नन्दीकुण्ड का भूभाग भी बर्फबारी से आच्छादित होने लगा है।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्री बर्फबारी का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं।