
खबर सागर
तीन करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन तस्करो से1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी किमत 3 करोड़ की स्मैक बरामद हुई है।
थाना पुलभट्टा थाना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल देर रात थाना पुलिस क्षेत्र में गस्त करते हुए वाहनों की चेकिंग अभियान चलाए हुई थी तभी शंकर फार्म कट के पास एक कार में तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
टीम को देख युवक शक्पका गए। शक होने पर जब टीम ने कार और युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में स्कैम बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सानू निवासी मोहल्ला पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0।
खुर्शीद निवासी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर,काशीपुर जिला उधम सिंहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिंहनगर बताया। आरोपियों ने बताया कि स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर आज सितारगंज में देने जाना बताया।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुशींद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है ।
तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है। रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है I
जिसका वर्तमान देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है।पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।