
खबर सागर
नैनवाग शरदोत्सव अब 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक
– पिछड़ी अनुसूचित जाति जन जाति विकास समिती नैनबाग की बैठक आयोजित कि गई । जिसमें अब 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।
रविवार को सांस्कृति मंच नैनबाग में विगत वर्षो की भांती इस वर्ष भी समिती के अध्यक्ष डा. बिरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।
बैठक शरदोत्सव को भव्य व सफल बनाने व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा के साथ अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई ।
शरदोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री 7 नवम्बर की तिथि तय होने पर अब समारोह 5 के बजाय 6 नवम्बर से 8 नवम्बर को आयोजित होगे ।
बैठक में अनुशान समिती, स्वागत समिती, प्रचार समिती, मंच व्यवस्था, आवास समिती,मैदान समिती, भोजन समिती, सहित सबको अलग – अलग जिम्मेंदारियां शौप कर अभी से तैयारीयां शुरु कर दी है।
इस बार खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय जूनियर कब्बड़ी बालक – बालिका प्रतियोगिता आयोजित कि जायेगी ।
सांस्कृतिक में 6 नवम्बर की रात्री संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रहेगी । 7 नवम्बर सुपर संध्या बाहर से कलाकार की होगी एवं 8 नवम्बर को सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इस मौक पर समिती के अध्यक्ष डा. बिरेंद्र सिंह रावत, मोहन लाल कवि, सूरत सिंह सजवाण, मेहर सिंह, संयोजक दिनेश कैन्तुरा,सचिव प्रदीप कवि,बचन सिंह रावत,सह अर्जुन रावत, सत्य सिंह रावत,,जोत सिंह रावत,सोमवारी लाल नौटियाल,शरण सिंह पंवार,चमन लाल बर्मा,गीता राम बिजल्वाण, गंभीर सिंह रावत, राजेश कैन्तुरा,दिगंबर चौहान,अजीत कंबोज, गंभीर सिंह चौहान, विक्रम सिंह, महेश तोमर, दीवान सिंह रावत, प्रधान गुलशन कवि व दिनेश खन्ना, दिनेश तोमर, गोपाल सिंह कैतुरा, रणबीर सिंह रावत,सुरेन्द्रसेमवाल, मोहनलाल निराला,नरेंद्र सिंह तोमर व शांति रमोला, संजय नौटिया,मुन्नालालवर्मा,राकेश धिमान, रोशन रावत, धनवीर सिंह रावत, राजेन्द्र सोनकर, अमित पंवार,महावीर तोमर, संजय रावत, सुभाष रावत, शेखर बहुगुणा,आदि उपस्थित थे ।