
खबर सागर
प्रभु राम की लीला के मंचन में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़
नरेंद्रनगर पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम की लीला के मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
प्रभु श्री राम की 66 वीं लीला के मंचन में राम,सीता, लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न जैसे पात्रों की भूमिका में,बालिकाएं बखूबी रोल निभा रही हैं, इससे लीला की भव्यता में चार चांद लग गए हैं।
तृतीय रात्रि के प्रमुख दृश्य में राम बारात की झांकी व राम-सीता विवाह अत्यंत दर्शनीय थे ।
बारात में गाजे बाजे की थाप पर बाराती नाचते-थिरकते झूम उठे, व प्रभु राम के जयकारों से नगर गूंज उठा।
खूब पटाखे फोड़े गए, प्रभु राम व माता सीता के विवाह के दृश्य को देख दर्शक अभिभूत हो कर,खुशी में झूम उठे ।
तृतीय रात्रि को अंतिम दृश्य राजभंग लीला के मंचन तक राम भक्तों से पंडाल खचाखच भरा रहा।
दूर-दूर के गांव से भी आस्थावान राम भक्त रात भर लीला के मंचन को देखने पालिका के रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं, और लीला का आनंद ले रहे हैं।