
.खबर सागर
खद्य पर्दार्थो में हो रही मिलवाट को रोकने के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग ने चारधाम यात्रा के शुरूवाती दौर से ही सर्तक है। जिसमे अभी तक विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो से 122 खाद्य पर्दाथों के सैंपल जांच के लिये लैब भेजे है।
जिसमें 68 खाद्य पर्दार्थो की रिर्पोट खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली है ।
रिर्पोट में 3 खाद्य पदार्थ के नमूने तय मानको पर खरे नही उतरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 3 खाद्य पर्दार्था के नमूने मानको के अनुरूप नही पाये गये जिसमें दो मसाले और एक जीरा का नमूना है जो मानको पर खरे न उतरे पर अब खाद्य करोबारियों पर नियामनुसार कार्यवाही की जा रही है ।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन कारोबारियों से लिये गये खाद्य पदार्थ के नमूने फेल हुए हैं उन्हे दोबारा एक मौका और देकर 1 माह के भीतर सैंपल दोबारा भेजने के लिये आवेदन करना होगा ।
ऐसा न करने और जांच में सैंपल दोबारा फेल होने पर विभाग फिर न्यायालय मे उन कारोबारियो के खिलाफ वाद दायर करेगा जिनके खाद्य पदार्थो के नमूने जांच में फेल हुए।