
खबर सागर
जल संस्थान विकासनगर द्वारा उपभोक्ताओ को भारी भड़कप के बिल
विकासनगर के बादामावाला क्षेत्र में लोग पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने से खासा परेशान है।
जल संस्थान की कार्यशेली से खफा ग्रामीणो ने आज जल संस्थान के कार्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणो का आरोप है की 2 महीने का पानी का बिल 18 हजार रूपये तक भेजा जा रहा है।
ऐसे भारी बिल भेजकर जल संस्थान अपनी मनमानी के चलते ग्रामीणों को लगातार परेशान कर रहा है।
वही इस मामले में जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद मीटर यूनिट और बिलों की जाँच की जायेगी ।
उसके बाद अगर गलती पाई गई तों इन बिलो को दुरुस्त कर लिया जाएगा।