
खबर सागर
पौड़ी के रांइका बिलखेत में प्रभारी प्रधानाचार्य व टीचर क़े विवाद अभिभावकों ने तबादले की मांग
पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर के बीच हुई कुछ दिन पहले हुई आपसी बहस पर अब अभिभावक संघ ने प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर के ट्रांसफर की मांग उठाई है ।
अभिभावक संघ का कहना है कि बढ़ते विवाद के कारण शिक्षा का माहौल खराब हो रहा ।
जिसका सीधा असर छात्रों के पठन पाठन पर पड़ रहा है ऐसे में सरकार से मांग की गई है ।
स्कूल में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए और विवाद बढ़ा रहे प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर का ट्रांसफर उनके स्कूल से किसी दूसरे विद्यालय में किया जाए।
वही इस पूरे मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र रनियाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो गई है ।
जिसे निदेशालय कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।