उत्तराखंडयूथसामाजिक

ऑपरेशन स्माइल में 5981 गुमशुदा बच्चों बरामद

खबर सागर

 

ऑपरेशन स्माइल में 5981 गुमशुदा बच्चों बरामद

 

अगले दो महीना के लिए आज से शुरू होगा ऑपरेशन स्माइल ।

गुमशुदा बच्चों पुरुषों और महिलाओं के लिए पुलिस चलती है ऑपरेशन स्माइल ।

कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने जारी किए निर्देश ।

2015 से शुरू किया गया अभियान ।

अब तक 5981 गुमशुदा लोगों को तलाश किया जा चुका है ।

इस साल 1 में से 30 जून तक 1370 गुमशुदा लोगों को तलाश किया गया ।

चार जिलों में बनाई गई पांच-पांच टीमें ।

देहरादून हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर में पांच-पांच टीम में बनाई गई ।

अन्य जनपदों में एक-एक टीम का गठन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!