
खबर सागर
अवैध पटाखा फैक्ट्री में भारी मात्रा में बारूद और पटाखे के साथ दो अभियुक्त दबोचें
कलियर पुलिस की ने बिना लाइसेंस के चल रही पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में बारूद और पटाखे किये बरामद दो अभियुक्त मोके से किये गिरफ्तार फैक्ट्री को किया सीज ।
कलियर थाने के धनोरी श्रेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मोके से- 70- पेटी अवैध पटाखे व -93- किलो पटाखे बनाने का बारुद बरामद कर मोके से दो लोगों को गिरफ्तार कर फेक्ट्री को सीज कर दिया गया है ।
दरअसल कलियर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है ।
जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
जिस पर तुरंत कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह ने टीम को साथ ले मोके पर जाकर कार्रवाई करते हुए छापा मारकर कारवाई की है।