
खबर सागर
मसोन नैनबाग पेयजल लाईन जगह जगह लीकेज
मसोन नैनबाग पेयजल योजना जगह जगह – लाईन क्षतिग्रस्त व
लीकेज होने आम जनता को पेयजल की भारी किल्लत हो रही है।
जल संस्थान उप खण्ड नैनबाग की घोर लापरवाही के चलते नैनबाग घोडाखोरी मोटर मार्ग के तहत में डिग्री कालेज व चिलमू के बीच मोटर मार्ग के किनारें जगह-जगह पेयजल लाइन लीकेज होने के चलते है पानी सडक बह रहा है।
साथ ही लीकेज पाईप लाईन से पानी की बौछार सडक पर चलने वाले पैदल मुसाफिरो व वाहनों पर पड़ने से आम जनता में आक्रोश है।
वही सडक किनारे बिछाई गई लाईन खुली व ओपन होने से वाहनो की आवाजाही में भारी दिक्कतें होने के साथ ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।
जब कि स्थानीय जनता द्वारा नैनबाग कार्यालय में शिकायत पंजिका में शिकायत व मौखिक रूप में अवगत करने के बाद भी बिभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया । जो कि
विभाग की घोर लापरवाही व उदासीनता साफ दिखाई दे रही है।
उपभोक्ताओं शिवाश, राजेंद्र सिह आदि का कहना है कि कई बार स्थानीय कर्मचारीयों को अगवत करने के बाद विभाग द्वारा में सड़को में बह लीकेज लाईन का पानी शीघ्र ही ठीक किया जाए ।