
खबर सागर
नैनवाग शरदोत्सव समारोह 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक होगा आयोजित
पिछड़ी अनुसूचित जाति जन जाति विकास समिती नैनबाग की बैठक आहुत कि गई । जिसमें कार्यकारणी के पुर्नगठन के बाद नैनबाग शरदोत्सव के आयोजन 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नैनबाग शरदोत्सव के आयोजन पर सांस्कृतिक मंच नैनवाग में समिती के अध्यक्ष डा. बिरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई । बैठक शरदोत्सव को भव्य बनाने पर व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ
आगामी 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग के खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा ।
समिती के सचिव प्रदीप कवि ने क्षेत्र मे जन प्रतिनिधि व बुद्धीजीवियों व आम जनता और व्यापार मंडल को बैठक में सर्व सहमती से 5 से 6 व 7 नम्बर को शरदोत्सव का आयोजन किया जायेगा ।
बैठक में कार्यकराणी के पुर्नगठन में
संरक्षक मंडल में नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री, खजान दास विधायक, पूर्व मंत्री, गजेंद्र सिंह पवार , मोहनलाल कवि, सीताराम पवार ,कुंवर सिंह भंडारी , सोबत सिंह कैन्तुरा, प्यारेलाल नौटियाल, श्याम सिंह पंवार, जोत सिंह रावत , गंभीर सिंह रावत , चंदन सिंह तोमर , पूर्ण सिंह रावत, गोपाल सिंह कैंतूरा को बनाया गया ।
वही अध्यक्ष पर पुनः बिरेन्द्र रावत संयोजक दिनेश कैन्तुर, सह संयोजक अर्जुन रावत,सचिव प्रदीप कवि, सह सचिव गीता राम बिजल्वाण, अरविंद सिंह रावत । उपाध्यक्ष शरण सिंह पंवार, गंभीर सिंह रावत,दिगंबर चौहान, अजीत कंबोज, कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान । संचालक विक्रम सिंह, महेश तोमर, मंच व्यवस्थापक दीवान सिंह रावत, रणवीर सिंह राणा, रणबीर सिंह रावत, शूरवीर सिंह चौहान। सांस्कृतिक प्रभारी मोहनलाल निराला व स्वराज सिंह रावत । क्रीड़ा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर व शांति रमोला । प्रवेश प्रभारी जयेन्द्र सिंह चौहान,रावत महावीर तोमर । लकी ड्रा प्रभारी उपेंद्र रावत, मयंक बिजल्वाण संजय रावत ।अभिलेख प्रभारी चमन लाल वर्मा , राकेश कवि , अजीत सिंह रावत , मुन्नालाल वर्मा । सोशल मीडिया प्रभारी भारत सिंह पवार व अरुण कैन्तुर को रखा गया है।
इस मौके पर मौके प्रधान दिनेश खन्ना, दिनेश तोमर अध्यक्ष व्यापार मंडल, सोवत सिंह कैन्तुरा, गोपाल सिंह, चमन लाल वर्मा, अजीत रावत, मुन्नालाल वर्मा, राजेन्द्र सोनकर,अनिल सिंह अरुण कैन्तुर आदि उपस्थित ।
फोटो – नैनबाग सांस्कृतिक मंच में समिती की बैठक में उपस्थित ।