
खबर सागर
राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब के दर्शन करने को पहुचे
आज प्रदेश के राज्यपाल हेमकुंड साहिब में दर्शन करने को पहुचे।
राज्यपाल देहरादून से घाघरिया तक हेली में पहुचे, जिसके बाद वे 12 बजे श्री हेमकुंड साहब में माथा टकने को पहुंच ।
वहां पर ट्रस्ट के प्रधान सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, व सेवा सिंह के द्वारा उनको फूलों के गुलदस्ते भेट किए जिसके बाद सरोवर में पंच स्नान किया ।
और श्री दरबार साहब में मत्था टेक ओर अरदास में शामिल होने के तुरंत और मुखवास सुनने के बाद हेमकुंड में संगत को संबोधन किया ।
इसके उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जी सिंह बिंद्रा जी द्वारा उनको कृपा प्रसाद भेट किया।