
खबर सागर
मंडल मुख्यालय पौड़ी को फूलों की घाटी बनाने का संकल्प लिया
मंडल मुख्यालय पौड़ी को फूलों की घाटी बनाने का संकल्प लिए बीते चार माह से लगातार काम कर रही महिलाओं की अगुवाई कर रही राज्य आंदोलनकारी वीरा भंडारी की मुहिम अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है।
अब अब वीरा भंडारी के नेतृत्व में काम कर रही महिला द्वारा ऐसे स्थान पर लगाए गए फूलों के पेड़ों में अब फूल आने लगे हैं जहां पर कभी गुलदार अपना आशियाना बनाया हुआ था इसके साथ ही झाड़ी के कारण लगातार लोगों को रात्रि के समय ऐसे स्थानों से आवाजाही करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वीरा भंडारी ने बताया कि उनके नेतृत्व में काम कर रही ।
महिलाओं के संगठन द्वारा बीते चार माह में मंडल मुख्यालय पौड़ी के ऐसे स्थान में सफाई अभियान चलाया गया।
जहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गयी थी जो गुलजार का आसियान बन गई थी उन्होंने कहा कि उनकी महिला संगठन द्वारा इन झाड़ियां को साफ करने के साथ ही वहां पर पुष्प वाटिका लगाई गई।
जिसमें अब पुष्प खेलने लगे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी खाली जगाहों में सुंदर-सुंदर फूल देखने को मिलेंगे जिससे उनके द्वारा लिया गया फूलों की घाटी का संकल्प पौड़ी का पूरा होगा।