
खबर सागर
स्कार्पियो दुर्घटना में मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को शोपा ज्ञापन
बागेश्वर में चार अक्टूबर को सौंग- लोहारखेत मोटर मार्ग में रात्रि में हुई स्कार्पियो दुर्घटना में मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है।
इस घटना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया।
बता दें कि चार अक्टूबर को सौंग- लोहारखेत मोटर मार्ग में स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें प्रकाश सिंह कपकोटी की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
जिसमें मृतक के पिता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया तथा मृतक के पिता कुशल सिंह कपकोटी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि उसके पुत्र को वाहन में सवार अन्य सवार योगेश, प्रकाश देव, बिन्नी बघरी व रिंकू सिंह ने साजिश के तहत घर से बुलाया तथा वापसी में मेरे पुत्र को मारकर उसकी हत्या की तथा इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि मात्र प्रकाश की मौत हुई तथा अन्य सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि उसके द्वारा 5 अक्टूबर को ही प्राथमिकी दी थी ।
परंतु अब तक कपकोट पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही को अमल में नही लाया गया है। जो कि एक चिंता का विषय है।