
खबर सागर
हेमकुंड साहिब में 87पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की है जहां पर पाकिस्तान से 87 श्रद्धालुओं का एक जत्था पहुँचा था ।
यात्रा के दौरान, जत्थे में शामिल 15 श्रद्धालुओं ऊंचाई और थकान के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगीं।
अचानक स्वास्थ्य समस्याओं के सामने आने पर चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने संवेदनशीलता और दक्षता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं को तत्काल बिना किसी देरी के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की ताकि उन्हें गोविन्दघाट अस्पताल पहुँचाया जा सके।
हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन 15 श्रद्धालुओं को गोविन्दघाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने चमोली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मानवता सभी सीमाओं से ऊपर है।