
खबर सागर
क्रीडा,सास्कृतिक एवं विकास समिती के अध्यक्ष बने नौटियाल
ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को बढाने को लेकर लालूर क्रीडा, सास्कृतिक एवं विकास समिती
जाखधार की आम बैठक
जाखधार में हुई है। जिसमें नवीन कार्यकारणी गठन पर चर्चा के साथ अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल को चुना गया है।
लालूर क्रीडा, सांस्कृतिक एवं विकास समिती की बैठक क्षेत्र पंचापत सदस्य अनिल कैन्तुरा की अध्यक्षता में सांस्कृति मंच म्याणी जाखधार में आयोजित कि गई ।
बैठक में पिछली क्रीडा समिती को भंग कर नवीन कार्यकारणी पर चर्चा करते हुए सर्व सहमती से कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमें सोमारीलाल नौटियाल, संयोजक अनिल सिंह कैंतुरा राजेश सजवाण।
उपाध्यक्ष बलबीर सिंह मलियाल, गजेंद्र सिंह रमोला, जबर सिंह कैन्तुरा व टिकम धिमान ।
सचिव पद पर दिनेश सिंह पवार, जगमोहन सिंह कंडारी, मुकेश रमोला मनमोहन थलवाल ।
सह सचिव राजवीर सिंह पवार, सुमेर सिंह पवार,मनोज मलयाल रमेश कंडारी ।
कोषाध्यक्ष चैन सिंह चौहान व सुनील मलियाल । सह कोषाध्यक्ष राजू कैन्तुरा, दिगपाल सिह, अरविंद सिंह,विजेंद्र सिंह चौहान । संचालक मंडल में जयेन्द्र सिंह रमोला, चमन सिंह कैन्तुरा, सुधीर नौटियाल को चुना गया । मंत्री पद में मोहन सिंह रमोला, कुशलान्दन डोभाल,अनिल भंडारी, अनिल सिंह चौहान व मनीष चौहान । मीडीया प्रभारी मनवीर सिंह पवार संदीप नौटियाल अर्जुन सिंह के टूरा सुनील नेगी को आम सहमती से चुना गया है।
नवनिर्चित अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से क्षेत्र के चौमुखी विकास आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह समिति मंच के माधयम होता आ रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा मुझ पर विश्वास जताया है। जिस सभी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास आदि में हर संभव प्रयास करूंगा ।
इस मौक पर खजान सिंह चौहान, जयपाल सिंह,मुकेश रमोला,सरदार सिंह,दिनेश सिंह पंवार, शुभभ शाह प्रधान, श्रीमती ललिता देवी प्रधान, शोभा देवी कांजल प्रधान, अर्जून सिंह रावत दर्शन लाल आदि आस्थित थे ।