
खबर सागर
यात्रा तैयारियां हुई तेज धामों के पड़ावों पर दिखने लगी रौनक
विश्व प्रसिद्ध करोड़ों हिन्दुओँ की आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में नौ दिनों का समय शेष रह गया है, वहीं, 2 मई को प्रातः विधि विधान से श्रद्धांलुओं के लिए बाबा के कपाट खुलेंगे।
यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग यात्रा तैयारीयों में जुटे हुए हैं।
साथ ही स्थानीय लोग यात्रा में ढाबा टेंट एवं घोड़ा खच्चर संचालक व्यवस्थाएं बनाने पैदल मार्ग पर दिखने लगे हैं।
धाम में तीर्थ पुरोहित अपने भवानों का रंग रोधन सहित सज सज्जा में जुटे गए हैं।
राहगीरों के आवागमन से पढ़ाओं पर रौनक दिखने लगी है।