
खबर सार
विदेशी महिला पर्वतारोही की दो महिला पर्यटक फंसे की सूचना
इंडियन माउट टेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर दो विदेशी महिला पर्वतारोही चैखंबा क्लाइंविग के लिये निकले थे।
लेकिन दोनो महिला पर्वतारोही का गुरुवार को सूचना मिली की वे फंस गये है।
जिसके बाद लगातार वायु सेना के द्वारा सर्च अभियान चलाया जाने लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी ।
आज एसडीआरएफ व वायु सेना के द्वारा सर्च अभियान जारी है।