
खबर सागर
कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के नाम रही ।
श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में इन दिनों रात्रि को सांस्कृतिक व दिन में खेलों की धूम मची हुई है,
मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के नाम रही।
सीनियर वर्ग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बच्चों का कहना था कि इस तरह के सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उन्हें सीखने का बहुत कुछ मौका मिलता है ।
जिसे वे अपने जीवन में अपना कर इस दिशा में अपने सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
बच्चों का कहना था ।
कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से बच्चों में सीखने और आगे बढ़ने का उत्साह बना रहता है।