
खबर सागर
सेना के जवानों के द्वारा बर्फबारी के बावजूद भी हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी में हिमखंड को काटकर मार्ग बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
वही बार -बार हेमकुंड साहिब में लगातार मौसम खराब होने से बर्फबारी हो रही है ।
रास्ता तैयार करने के लिये सेना के 35 सदस्यीय दलो के साथ ही गुरुद्वारे के सेवादार घांघरिया में है ।
जो प्रतिदिन अटलाकोटी के समीप आय हिमखंड को काटकर मार्ग बनाने में जुटे हुए है।