
खबर सागर
थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में केदारनाथ विधान सभा की ईवीएम
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के मतदान को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पादित कराने के उपरान्त 173 पोलिंग पार्टियां सकुशल अगस्तमुनी क्रीड़ा मैदान में बनाए गए निर्वाचन कलेक्शन सेंटर में पहुंच गई हैं।
सभी ई.वी.एम. मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा एवं तीसरी आंख की निगरानी में रख लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीन को जमा कर लिया है व कडी सुरक्षा में मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख लिया गया है।
वहीं 23 नवम्बर को होने वाली मतगणना की भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक सभी ईवीएम मशीनों को सभी राजनीतिक दलों के एजेंडों के सम्मुख स्ट्रॉग रूम में रख लिया गया है।
स्ट्रॉग रूम को थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है ।
जिसमें प्रथम लाइन में आईटीबीपी के एक कम्पलीट प्लाटून तैनात है।
जबकि द्वितीय लेयर में आरआरबी और तीसरे लियर में जनपद पुलिस की तैनाती की गई है।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी की गई है।