
खबर सागर
सड़क सुविधा के अभाव से
मरीज को डंडी कंडी के सहारे मुख्य सड़क तक पंहुचाने को मजबूर
जहां देश आजादी 74 वां वर्षगांठ के साथ देश चांद में बसने की ओर बढ रहा, वही देवप्रयाग विधानसभा में आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित लोस्तु बढ़ियारगढ़ डालढूंग ग्रामसभा के ग्रामीणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।
जिसमें ग्रामीण बीमार मरीज को कंडी व डंडी के माध्यम से उपचार के लिए मुख्य सड़क तक पैदल खडी चढ़ाई तक पंहुचाने को विवश है।
बता दे कि सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीण एक बुजुर्ग मरीज को डंडी कंडी के सहारे कंधे में लादकर 3 किलोमीटर की पैदल दूरी नापते हुए लोस्तु बढ़ियारगढ़ डालढूंग से दुगड्ढा के नजदीकी अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है की देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी खुद को आदर्श विधायक कहकर खुद को देवप्रयाग विधानसभा का बेटा मानते हैं ।
लेकिन वे अपनी विधानसभा के इस गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ पाए ।
जिस कारण ग्रामीण को आज भी मरीज को डंडी कंडी के सहारे कंधे में लादकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े –
ऐसी स्थिती धनोल्टी विधान सभा……
ऐसी स्थिती प्रदेश के धनोल्टी विधान सभा के तहत ग्राम गोठ की भी है।
जहां बीमार व्यक्ति व गर्ववती महिला को कुर्सी व डंडी मंडी के साहरें अस्पातल तक पंहुचाने के लिए मजबूर है।
जब कि ग्रामीण द्वारा विधायक व शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद आज भी सड़क जैसी आवश्यक सुविधा नही है।
जिससे देश की 74 वीं वर्षगांठ पर अपने को ठगा ठगा के साथ
आजादी से कोसो दूर मानते है।