
खबर सागर
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जौनपुर नैनवाग का त्रैवार्षिक अधिवेशन व नवीन कार्यकारणी किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर चमन लाल शाह 20 मतों से विजय हुए ।
मंगलवार को सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनवाग के बहुउदेशीय हाल में चुनाव अधिकारी चण्डी प्रसाद तिवारी व प्रवेक्षक जेसी पंवार की रेख देख में हुआ । अधिवेशन में अध्यक्ष पद पर आम सहमती न बनने पर दो प्रतिद्वंदी के बीच चुनाव हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर चमन लाल शाह को 40 मत व प्रतिद्वंदी संजय भट् को 20 मत पडे । और चमन लाल शाह को 20 के साथ मतों से विजय हुए ।
वही मंत्री पद खजान सिंह तोमर, वरिष्ट उपाध्यक्ष संजय गुसाई संयुक्त मंत्री रोशनी नेगी व कोषाध्यक्ष में राकेश शाह निर्विरोध चुने गए ।
वही कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया । साथ सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई ।
चुनाव से पूर्व अधिवेशन में कई वक्ताओ सहित राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा ने शिक्षा को बेहतर व गुणवत्तापरक बनाने का आह्वान करते हुए पूरी निष्ठा भाव के साथ शिक्षा अन्ययन में हर शिक्षक अहम भूमिका में अपना योगदान दें । और सरकार की मनसा, सब पढें – सब बढ़े का संपना साकार होकर आज के बच्चे कल इस देश के भविष्य का संपना बन सके ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगवीर खरोला, मंत्री मुनेन्द्र राणा, संयुक्त मंत्री उमेद नेगी, पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा, मनोहर चमोली, लाखी सिंह पूर्व अध्यक्ष ,गोविंदा नौटियाल, दिनेश कैन्तुर सरदार सिह, महावीर सिंह भंडारी,रघुवीर तोमर, नरेन्द्र पंवार ,अरविंद लामा, महेन्द्र पाल खत्री, सुमित्रा चौहान, सुरेश कैन्तुरा, आदि उपस्थित थे ।