उत्तराखंडसामाजिकस्पोर्ट्स

नैनबाग में ब्लाक स्तरीय शरद कालीन मीनी खेल कूद एवं सास्कृति प्रतियोगिता का आयोजन

खबर सागर

 

नैनबाग में ब्लाक स्तरीय शरद कालीन मीनी खेल कूद एवं सास्कृति प्रतियोगिता का आयोजन

खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर जौनपुर ब्लाक स्तरीय शरदकालीन प्राथमिक व उच्च प्रयामिक विद्यालयों की मीनी खेल कूद प्रतियोगिता राइक के खेल मैदान में आयोजित हुई । जिसमे 08 संकुल के 65 विद्यालयों की ने प्रतिभा किया ।

शुक्रवार सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज नैनवाग के खेल मैदान में दो दिवसीय मीनी खेल – कूद एवं सास्कृति प्रतियोगिता मार्च पास व रंगारंग सांस्कृति प्रतियोगिता के साथ शुरु हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ राइका नैनबाग के प्रधानाचार्य डा.चंद्र शेखर नौटियाल, सोवत सिंह कैन्तुर, आन्दन सिंह सजवाण आदि द्वारा ने दीप प्रज्जलित कर किया ।
पहले दिन की प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में सांस्कृति प्रतियोगित में संकुल द्वारगढ प्रथम, संकुल कैम्टी द्वितीय, संकुल मौगी तृतीय रहे । जूनियर वर्ग में संकुल मौगी प्रथम, संकुल कैम्टी द्वितीय व संकुल द्वारागढ़ तृतीय स्थान पर रही ।

प्राथमिक वर्ग दौड 50 मी. बालिका वर्ग संध्या संकुल म्याणी प्रथम, आकांक्षा म्याणी द्वितीय, कामिनी द्वारगढ़ तृतीय रही । 100 मीटर दौड़ में संध्या म्याणी प्रथम, कामिनी द्वारगढ द्वितीय, मानवी द्वारगढ़ तृतीय रही ।200 मी. संध्या म्याणी प्रथम, रेशू कैम्टी द्वितीय, सिद्धि द्वारागढ़ तृतीय रही । 400 मी में तनवी पवार म्याणी प्रथम, रिशु कैम्टी द्वितीय, आयुषी श्रीकोट तृतीय रही ।
बालक वर्ग में दौड 50, मी. मे रितिक राणा संकुल द्वारगढ़ प्रथम, अंश चौहान द्वितीय व कार्तिक रमोला म्याणी तृतीय रहे । 100 मी. रितिक राणा द्वारगढ़ प्रथम रुद्र श्रीकोट द्वितीय अंश चौहान म्याणी तृतीय रहे । 200 मी रितिक राणा द्वारगढ प्रथम रुद्र श्रीकोट द्वितीय केशव चौहान म्याणी रहा । 400 मी. नमन म्याणी प्रथम विनोद कैम्टी द्वितीय कृष म्याणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

एंकाकी प्रतियोगिता में प्रथम संकुल कैम्टी , द्वितीय मौगी रही । व्यायाम में प्रथम संकुल कैम्टी रही ।
इस मौके पर ब्लॉक खेल समन्यवक दिनेश कैंतुरा, सह समन्यवक श्याम सिंह, डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष चमन सिंह वर्मा , सोवत सिंह कैन्तुरा,युद्धवीर सिंह रावत ,सुंदर सिंह पवार, राजेश सजवाण, गोविंद प्रसाद नौटियाल, मनोरमा मनवाल,सुमित्रा चौहान, बिंद्रा अग्रवाल,बबीता भंडारी, नीलिमा नौटियाल , रोशनी नेगी, शाती भडारी, बबीता रावत,सरदार से हनुमंती , प्रवीन उनियाल ,रघुवीर सिंह तोमर ,सुरेश कैन्तुरा,अनीता राणा, सुरेंद्र रागड, लाखी चौहान, चमन लाल शाह,अरविंद लाम्बा ,नरेंद्र पवार, दिनेश खन्ना, भरत सिंह रमोला, शैलेश थपलियाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गोविद प्रसाद नौटियाल ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!