
खबर सागर
नैनबाग में ब्लाक स्तरीय शरद कालीन मीनी खेल कूद एवं सास्कृति प्रतियोगिता का आयोजन
खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर जौनपुर ब्लाक स्तरीय शरदकालीन प्राथमिक व उच्च प्रयामिक विद्यालयों की मीनी खेल कूद प्रतियोगिता राइक के खेल मैदान में आयोजित हुई । जिसमे 08 संकुल के 65 विद्यालयों की ने प्रतिभा किया ।
शुक्रवार सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज नैनवाग के खेल मैदान में दो दिवसीय मीनी खेल – कूद एवं सास्कृति प्रतियोगिता मार्च पास व रंगारंग सांस्कृति प्रतियोगिता के साथ शुरु हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ राइका नैनबाग के प्रधानाचार्य डा.चंद्र शेखर नौटियाल, सोवत सिंह कैन्तुर, आन्दन सिंह सजवाण आदि द्वारा ने दीप प्रज्जलित कर किया ।
पहले दिन की प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में सांस्कृति प्रतियोगित में संकुल द्वारगढ प्रथम, संकुल कैम्टी द्वितीय, संकुल मौगी तृतीय रहे । जूनियर वर्ग में संकुल मौगी प्रथम, संकुल कैम्टी द्वितीय व संकुल द्वारागढ़ तृतीय स्थान पर रही ।
प्राथमिक वर्ग दौड 50 मी. बालिका वर्ग संध्या संकुल म्याणी प्रथम, आकांक्षा म्याणी द्वितीय, कामिनी द्वारगढ़ तृतीय रही । 100 मीटर दौड़ में संध्या म्याणी प्रथम, कामिनी द्वारगढ द्वितीय, मानवी द्वारगढ़ तृतीय रही ।200 मी. संध्या म्याणी प्रथम, रेशू कैम्टी द्वितीय, सिद्धि द्वारागढ़ तृतीय रही । 400 मी में तनवी पवार म्याणी प्रथम, रिशु कैम्टी द्वितीय, आयुषी श्रीकोट तृतीय रही ।
बालक वर्ग में दौड 50, मी. मे रितिक राणा संकुल द्वारगढ़ प्रथम, अंश चौहान द्वितीय व कार्तिक रमोला म्याणी तृतीय रहे । 100 मी. रितिक राणा द्वारगढ़ प्रथम रुद्र श्रीकोट द्वितीय अंश चौहान म्याणी तृतीय रहे । 200 मी रितिक राणा द्वारगढ प्रथम रुद्र श्रीकोट द्वितीय केशव चौहान म्याणी रहा । 400 मी. नमन म्याणी प्रथम विनोद कैम्टी द्वितीय कृष म्याणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
एंकाकी प्रतियोगिता में प्रथम संकुल कैम्टी , द्वितीय मौगी रही । व्यायाम में प्रथम संकुल कैम्टी रही ।
इस मौके पर ब्लॉक खेल समन्यवक दिनेश कैंतुरा, सह समन्यवक श्याम सिंह, डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष चमन सिंह वर्मा , सोवत सिंह कैन्तुरा,युद्धवीर सिंह रावत ,सुंदर सिंह पवार, राजेश सजवाण, गोविंद प्रसाद नौटियाल, मनोरमा मनवाल,सुमित्रा चौहान, बिंद्रा अग्रवाल,बबीता भंडारी, नीलिमा नौटियाल , रोशनी नेगी, शाती भडारी, बबीता रावत,सरदार से हनुमंती , प्रवीन उनियाल ,रघुवीर सिंह तोमर ,सुरेश कैन्तुरा,अनीता राणा, सुरेंद्र रागड, लाखी चौहान, चमन लाल शाह,अरविंद लाम्बा ,नरेंद्र पवार, दिनेश खन्ना, भरत सिंह रमोला, शैलेश थपलियाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गोविद प्रसाद नौटियाल ने किया ।