
खबर सागर
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली
विगत वर्षो से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी और शिक्षकों ने गोपेश्वर मुख्य बाजार से जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन कर एकदिवसीय आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध जताया।
उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार सरकार आश्वासन दे रही है।
लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नहीं किया जा रहा है, जीसको लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है।