
खबर सागर
सरकार द्वारा उतराखण्ड को 365 करोड़ की पहली किस्त जारी
केंद्र सरकार द्वारा उत्तराकेन्द्रखंड के लिए स्पेशल असेसमेंट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फंड के तहत ₹615 करोड़ में से ₹365 करोड़ पहली किस्त जारी हो चुकी है।
वित्त सचिव ने सभी विभागों को हिदायत दी है कि मार्च से पहले दूसरी किस्त आनी है ।
इसलिए सभी समय से अपने यूटिलिटी सर्टिफिकेट जमा कर दें।
उत्तराखंड वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य को केंद्र से एसएएस फॉर स्टेट स्कीम के तहत जारी होने वाले 615 करोड़ में से 365 करोड़ की पहली किस्त राज्य सरकार को प्राप्त हो गई है।
वही यह फंड मार्च से पहले पूरा खत्म करना है. इसलिए सभी विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं ।
कि वह समय से अपने यूटिलिटी सर्टिफिकेट जमा करवाएं और इस फंड का समय से सदुपयोग किया जाए।