
खबर सागर
सेल्फी लेने के दौरान युवक पहाड़ी से गिरा, पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्य
बद्रीनाथ धाम की है जहां एक व्यक्ति को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। दरअसल कोतवाली श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरेंद्रजीत सिंह पुत्र गुलवंत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब हाल गुरुद्वारा गोविन्द घाट चमोली सेल्फी लेते समय पैर फिसलने के कारण माणा गांव के पास अलकनंदा नदी के किनारे पहाड़ी से गिर गए है।
यह घटना उस समय हुई जब नरेंद्रजीत अपनी यात्रा का आनंद ले रहे थे और प्रकृत्ति की सुंदरता को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास कर रहे थे।
सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तुरंत आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय निवासियों की सहायता से समय पर त्वरित कार्रवाई कर नरेंद्रजीत जिन्हें कि गंभीर चोटें आई थी।
रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। जिसके पश्चात उन्हें उपचार हेतु स्वामी विवेकानंद अस्पताल बद्रीनाथ ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सा टीम ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है।
पुलिस एवं स्थानीय निवासियों की तत्परता ने नरेंद्रजीत की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।