
खबर सागर
देहरादून में 50 साल बाद सितंबर में दूसरी बार पहुंचा 36 डिग्री पर पारा
देहरादून में सोमवार को तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा ।
36.2 डिग्री तापमान रहा देहरादून का ।
4 सितंबर 1974 को भी ऑल टाइम रिकॉर्ड 36.6 डिग्री 10 किया गया था तापमान ।
विंड पैटर्न बरकरार रहने के साथ मानसून कमजोर होने के कारण बढ़ रहा है तापमान ।
तीन से चार डिग्री सामान्य से ज्यादा चल रहा है तापमान अन्य शहरों का ।
मौसम विभाग ने कहा आज पहाड़ी जिलों में हो सकती है हल्की बारिश ।