पोषक तत्वों से भरा है सस्ते गल्ले की दुकान का फोटीफाइड चावल

खबर सागर
बागेश्वर में सस्ते गल्ले की दुकानों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में मिल रहे चावल के प्लास्टिक के होने की खबरों का जिला पूर्ति अधिकारी ने खंडन किया है। उन्होंने इसे पौष्टिक तत्वों से भरपूर बताया है।
जनपद में पिछले तीन माह से जिला पूर्ति विभाग द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले चावल के प्लास्टिक के होने की अफवाहें चल रही हैं, कई लोग इस पर सवाल उठा चुके हैं।
जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन ने पत्रकारों को अपने कार्यालय में बुलाया तथा उन्हें विभाग द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूलों व सस्ते गल्ले की दुकानों में मिलने वाले चावल की उपयोगिता बताई। कहा कि यह चावल पोषक तत्वों से भरा हुआ है। इसमें विटामिन बी 12, जिंक, फोलिक एसिड आदि पोषक तत्व हैं। जिनका एनिमिया, कुपोषण समेत मोटापा कम करने पर विशेष महत्व है।
कहा कि यह चावल तैरता है जिससे लोगों को भ्रम हो रहा है परंतु यह भ्रम पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी भ्रम में न रहें तथा इस चावल का दैनिक जीवन में उपयोग करें क्योंकि यह पूर्ण रूप से प्रमाणिक चावल है।