
- खबर सागर
दो महीने से आंदोलन कर रहे ठेकेदार समिति का ग्रामीण निर्माण विभाग पर फूट
निविदाओं में मूलनिवास लागू करने व बड़ी निविदाओं को कम करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे ठेकेदार समिति का गुस्सा आखिरकार ग्रामीण निर्माण विभाग पर फूट पड़ा।
हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति पौड़ी के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी की अगुवाई में सभी ठेकेदार लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में धरना देने पहुंचे। जहां उन्हें आरडब्ल्यूडी द्वारा कुछ निविदाएं ठेकेदारों को देने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर समिति भड़क उठी।
अध्यक्ष संतन सिंह ने कहा कि दो महीने से ठेकेदार प्रदेशव्यापी आंदोलन पर है ओर विभाग निविदाएं बांट रहा है।
निविदा बांटने को लेकर ठेकेदारों की विभागीय कैशियर बाबू से भी गहमागहमी हुई। उन्होंने कहा कि नियमावली के अनुसार निविदा लेने वाले ठेकेदार को अपने लैटर हेड पर निविदा प्राप्त करने के लिए विभाग को बाकायदा प्रार्थना पत्र लिखना होता है।
जबकि आरडब्ल्यूडी द्वारा जारी की गई कुछ निविदाओं में नियमों को दरकिनार किया गया है। गोपनीय तरीके से निविदाएं बांटी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूडी चहेते ठेकेदारों को गोपनीय निविदाएं सौंप रहा है। जिस पर संघ ने आरईएस दफ्तर का घेराव कर अफसरों का घेराव किया।
उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने से समिति ने मुख्यालय में 23 सितंबर को महारैली निकालने का निर्णय लिया है।