
खबर सागर
बाल्मीकि जयंती पर निकाली भव्य शोभा प्रदर्शनी झांकी
नरेंद्र नगर के वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य झांकी निकाली गई ।
भव्य झांकी वाल्मीकि बस्ती से होकर पंत चौराहे से नंदी बैल -कुमारखेड़ा होते हुए भव्य वाल्मीकि मंदिर पहुंची।
जहा लोगों ने झांकी का फूलमालाओं से जगह-जगह भव्य स्वागत किया कर प्रसाद लिया।
वाल्मीकि मंदिर परिसर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना का आह्वान किया ।
और सभी धर्मों का आदर व सम्मान करना सिखाया ही धर्म है।
इस दौरान लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिला।