रामनगर में कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

खबर सागर
रामनगर के आसपास स्थित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है ,
वहीं ग्रामीण जिम्मेदार अधिकारियों से वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं पिछले कई दिनों से ग्राम सांवल्दे, हाथी डगर, ढेला, मालधन चौड के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में बाघ की दहशत बनी हुई है तो वही बाघ द्वारा कई लोगों को अपना शिकार भी बनाया जा चुका है विभाग के अधिकारियों द्वारा हर बार बाघ को पकड़े जाने का आश्वासन देकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कर दिया जाता था लेकिन अब ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और सरकार के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नाराजगी जताते हुए रविवार को ग्राम सांवल्दे की मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव नजदीक है ।
चुनाव में वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के लोगों को सबक सिखाया जाएगा उन्होंने कहा कि आज इतने समय से ग्रामीण अपनी व परिवार की सुरक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक धरना स्थल पर आकर उनकी सुध नहीं ली आज भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया ।
लेकिन ग्रामीण हमलावर बाघ को पकड़ने एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग पर अड़े रहे वार्ता के बाद ग्रामीणों ने विभाग को 3 दिन का और समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस समय सीमा में इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण समय सीमा समाप्त होने के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोनों को बंद करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्या जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।