
खबर सागर
पौड़ी में 19 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठा ठेकेदार संघ
पौड़ी में 19 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठा ठेकेदार संगठन अब 23 सितंबर को सरकार के खिलाफ जिले में महा आक्रोश रैली निकालेगे ।
- ठेकेदार संगठन बड़ी निविदाओं को छोटी छोटी निविदाओं में बदलने समेत 19 सूत्रीय मांगो को लेकर डेढ़ माह से धरने पर हैं।
इस दौरान ठेकेदार संगठन 55 निविदाओं का भी बहिष्कार किया है, संगठन की मांग है की मूलनिवास को ठेकदारी में अनिवार्य कर देना चाहिए ।
उन्ही ठेकदारों को निर्माण कार्य करवाने का जिम्मा देना चाहिए जो उत्तराखंड वासी हो।
संगठन की मांग पर अमल न होने पर अब 23 सितंबर को ठेकेदार संगठन महा आक्रोश रैली निकालकर अपना आक्रोश सड़को पर दिखाएगा।