
खबर सागर
उतराखण्ड पुलिस का राजधानी देहरादून में तेजी शुरु हुआ सत्यापन अभियान
प्रदेश में बीते कई समय से उत्तराखंड पुलिस सत्यापन अभियान चला रही और अब हाल के दिनों में राजधानी देहरादून स्थित पलटन बाजार में महिला से हुई छेड़छाड़ मामले में अब पुलिस का सत्यापन अभियान और तेज हो गया है ।
रेहड़ी और ठेहली लगाने वालों सहित अन्य प्रतिष्ठानों में लगातार सत्यापन चलाया जा रहा है।
जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृति ना हो ,इसको लेकर लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है ।
और अब तक 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर सत्यापन कार्रवाई की जा चुकी है और बाकी पर भी सत्यापन की कार्रवाई चल रही है।
साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाए जा रहे है।
वही कहा की पलटन बाजार में ठेली और रेडी वालो को हटाया गया था और सत्यापन की कार्रवाई के बाद भी बाजार में रेडी और ठेली वालो को लगने नही दिया जायेगा।